पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बृहस्पतिवार से शुरू होना था। उससे पहले इंग्लैंड टीम को लेकर एक निराशाजनक खबर सामने आई है। दरअसल इंग्लिश टीम के 16 में से 14 खिलाड़ी किसी वायरस की चपेट में आकर बीमार हो गए हैं। चिंता की बात यह भी है कि इसमें इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल है। इंग्लिश टीम में दर्जन से अधिक खिलाड़ियों के बीमार होने की स्थिति में पहले टेस्ट मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। साथ ही पहले दिन के खेल को स्थगित कर दिया गया है।
खाने से है शिकायत
बताया जा रहा है कि इंग्लिश खिलाड़ियों के बीमार होने की वजह पाकिस्तान में मिला खराब भोजन है। जिसके चलते खिलाड़ियों को फ़ूड पाइजन हो गया और इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी आज के प्रैक्टिस सेशन में भाग नहीं ले पाए। साथी आपको बता दें इस दौरे पर गए इंग्लिश खिलाड़ी पहले ही पाकिस्तान में मिलने वाली खाने की शिकायत कर चुके हैं। फिर भी पाक क्रिकेट ने इस पर ध्यान नहीं दिया।वहीं दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 9 दिसंबर से मुल्तान में खेला जाएगा जबकि तीसरा टेस्ट मैच कराची में 17 दिसंबर से होगा।
इंग्लैंड की टेस्ट टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), जो रूट, जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, जैक काउली, बेन डकेट, विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली राबिन्सन, मार्क वुड , रेहान अहमद।