Homeबड़ी खबरेंपांच भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों का जन्मदिन आज, देखिए सभी के रिकॉर्ड

संबंधित खबरें

पांच भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों का जन्मदिन आज, देखिए सभी के रिकॉर्ड

भारत के पांच दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इन खिलाड़ियों में भारतीय टीम के तेज के बाद जसप्रीत बुमराह, हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा, मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, टेस्ट मैच में तिहरा शतक जमाने वाले करुण नायर और आरपी सिंह का नाम शामिल है। इस लेख में हम इन सभी खिलाड़ियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए गए कीर्तिमान और इनके करियर के बारे में जानेंगे।तो चलिए शुरू करते हैं-

जसप्रीत बुमराह

जेबी नाम से मशहूर तेज गेंदबाज जसमीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। आज वह 29 वर्ष के हो चुके हैं। ‌ जसप्रीत बुमराह ने अभी तक कुल 30 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 128 विकेट चटकाए हैं। वही एकदिवसीय मैचों की बात करें तो 72 वनडे में उनके नाम 121 विकेट है। बुमराह का रिकॉर्ड टी-20 में भी बेहद शानदार रहा है।60 टी-20 मुकाबलों में बुमराह ने 70 विकेट चटकाए हैं।

रवींद्र जडेजा

हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा आज अपना 34 वां जन्मदिन मना रहे हैं।सर जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र में हुआ था। साल 2009 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। रविंद्र जडेजा ने बतौर ऑलराउंडर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 5427 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 482 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया है। साथ ही रविंद्र जडेजा 2013 में चैंपियन ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रहे थे। अभी हाल फिलहाल में वह चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं।

श्रेयस अय्यर

6 दिसंबर 1994 में मुम्बई में जन्में भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 28 साल के हो चुके है। अय्यर का क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में रिकॉर्ड काफी शानदार है। अभी तक उन्होंने भारतीय टीम के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 422 रन है। इसके अतिरिक्त अय्यर ने 37 एकदिवसीय मुकाबलों में 48.4 के औसत से 1452 रन बनाए हैं। वहीं 49 टी20 मैचों में 30.67 को औसत से उनके नाम 1043 रन हैं।

करूण नायर

6 दिसंबर 1991 को राजस्थान के जोधपुर में जन्म लेने वाले भारतीय बल्लेबाज करूण नायर को भारतीय टीम में खेलने के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। हालांकि उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 374 रन बनाए हैं। इसके अलावा करूण नायर टेस्ट क्रिकेट में भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरा तिहरा शतक लगाने वाले भारतीय हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने भारत के लिए दो एकदिवसीय मैच खेलते हुए 46 रन बनाए हैं।

आरपी सिंह

6 दिसंबर 1985 उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जन्मे, भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज आरपी सिंह का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है।आरपी सिंह ने भारतीय टीम के लिए 14 टेस्ट मैच खेलकर 40 विकेट चटकाए थे। वहीं 58 एकदिवसीय मुकाबलों में उन्होंने 69 विकेट हासिल किए हैं।इसके अलावा 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 15 विकेट हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय