HomeINDw vs AUSwपांच टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज करने उतरेगी भारतीय महिला टीम,...

संबंधित खबरें

पांच टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज करने उतरेगी भारतीय महिला टीम, BCCI ने दी फ्री में मैच देखने का ऑफर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज शाम 7:00 बजे से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पांच टी-20 मैच के सीरीज का आगाज करेंगी। यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी मुंबई में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका में अगले वर्ष 26 फरवरी से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले टी-20 विश्वकप के खिताब पर कब्जा जमाया है। इसलिए इस सीरीज में भारतीय टीम की अग्निपरीक्षा भी होने वाली है। इस बीच BCCI ने क्रिकेट के प्रशंसकों को एक बड़ी सौगात दी है। दरअसल BCCI ने इस मैच के दौरान दर्शकों को मैदान में फ्री एंट्री का आफर दिया है। ऐसा करने के पीछे BCCI का उद्देश्य भारतीय महिला क्रिकेट को लोगों के बीच पॉपुलर बनाना है।

खुद को परखने का एक मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस पांच मैचों की सीरीज में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया को अपनी स्थिति का अंदाजा लग जाएगा। जो आगामी विश्वकप के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। साथ ही सीरीज के महज 3 दिन पहले अचानक मुख्य कोच रमेश पवार को हटाकर ऋषिकेश कानितकर को बल्लेबाजी कोच के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस सीरीज के दौरान ऋषिकेश कानितकर भी खिलाड़ियों से तालमेल बना पाएंगे।

नए बल्लेबाजी कोच को लेकर क्या बोली हरमनप्रीत

मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेबाकी से अपनी बात रखी।नए बल्लेबाजी कोच ऋषिकेश कानितकर को लेकर उन्होंने कहा कि “श्रीलंका में उनके साथ अनुभव अच्छा रहा है। वह जरूरत के समय हमेशा उपलब्ध रहते हैं। वह काफी अनुभवी हैं और टीम सही हाथों में है‌। हमें बोर्ड के फैसले पर कोई ऐतराज नहीं है। वह काफी शांत चित्त हैं,अतीत में टीम को ऐसे व्यक्ति के मार्गदर्शन की जरूरत रही है जो शांत चित्त हो और हमें बता सके कि वास्तव में क्या करना है।” ‌

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल।

टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

एलिसा हीली (कप्तान), तहलिया मैकग्रा, डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलांका किंग, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेगान शट और अनाबेल सदरलैंड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय