20 विश्व कप 2022 का 30वां मैच रविवार सायं भारतीय समयानुसार 4:30 बजे ऑस्ट्रेलिया की अन्य पिचों के मुकाबले सबसे तेज मानी जानी वाली पिच पर्थ पर खेला जाना है।ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल 4 मैच बारिश के भेंट चढ़ चुके है। जिससे भारतीय प्रशंसक भी बारिश को लेकर चिंतित हैं।शुक्रवार को अफगानिस्तान, आयरलैंड तथा ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के बीच प्रस्तावित दोनों मैच बिना एक भी गेंद डाले गए रद्द हो चुका है।
आपको बता दें पर्थ में इस समय बादल जरूर छाए हुए हैं और आज के दिन बारिश की संभावना है। लेकिन रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान बारिश की संभावना न के बराबर है।भारत और दक्षिण अफ्रीका के प्रसंशको के साथ दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी ग्रुप-2 की दो सबसे मजबूत टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से तथा दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रन से हराकर 4 अंकों के साथ ग्रुप-2 में शीर्ष पर काबिज है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने पहले मुकाबले में बारिश की वजह से जिम्बाब्वे के साथ 1 अंक शेयर कर तथा दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 104 रनों के बड़े अंतर से हराकर 3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। ऐसे में क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए रविवार की शाम बेहद खास एवं मनोरंजन पूर्ण होने वाली है। और दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है।