तिरुअनंतपुरम लोकसभा सीट से सांसद एवं दिग्गज कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने न्यूजीलैंड और भारत के बीच चल रहे तीसरे एकदिवसीय मैच के बीच भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक टिप्पणी की है। शशि थरूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक किए गए दो ट्वीट में लिखा है कि “पंत एक बार फिर विफल साबित हुए, उन्हें स्पष्ट रूप से सफेद बाल क्रिकेट से ब्रेक देने की जरूरत है। उनके चलते संजू सैमसन को अवसर से वंचित कर दिया जा रहा है। और उसे इंतजार करना पड़ रहा है।यह दिखाने के लिए कि पंत भारत में सबसे अच्छे क्रम के बल्लेबाजों में से एक है।”
इसके अतिरिक्त एक दूसरे ट्वीट में शशि थरूर ने भारतीय टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण को एक करते हुए लिखा कि, “पंत ने नंबर 4 पर अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए उनका समर्थन करना महत्वपूर्ण है,”वीवीएस लक्ष्मण कहते हैं।वह खराब फार्म वाला एक अच्छा खिलाड़ी है, परन्तु वह अपनी पिछली 11 पारियों में से दस में विफल रहा है; वहीं सैमसन का एकदिवसीय मैचों में औसत 66 का है, उन्होंने अपने पिछले सभी पांच मैचों में रन बनाए हैं और बेंच पर हैं। जाओ पता लगाओ।”
ऋषभ पंत के हाल के आंकड़े
न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी हाल ही में संपन्न हुए टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत को बतौर सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम ने आजमाया। इस दौरान ऋषभ पंत वहां भी फ्लॉप साबित हुए। कीवी टीम के खिलाफ पहले मुकाबले में ऋषभ पंत ने कुल 13 गेंदों का सामना किया इस दौरान वह महज 6 रन ही बना पाए। इसके अतिरिक्त तीसरे टी-20 मुकाबले में भी उनका फ्लॉप शो जारी रहा और वहां 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अतिरिक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में ऋषभ पंत ने 23 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली थी। जबकि तीसरे एकदिवसीय मैच में पंत16 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
टी-20 विश्व कप में रहे थे फ्लॉप
टी-20 विश्व कप-2022 में ऋषभ पंत को दो मैचों में भारतीय टीम में जगह दी गई थी। इस दौरान जिंबाब्वे के खिलाफ सुपर-12 के मुकाबले में वह 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद से लगातार उनकी आलोचना हो रही है।
टी-20 इंटरनेशनल में भी फ्लॉप
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में अपने पदार्पण के बाद कुल 66 मैच खेल चुके हैं। जिसके 56 पारियों में उन्होंने बैटिंग करते हुए 987 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 65 रन का रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि पंत क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अभी तक सिर्फ तीन अर्धशतक लगा पाए हैं।टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट 126.54 है। जबकि औसत 22.43 का है।
वनडे और टेस्ट मैच में आंकड़े संतोषजनक
हालांकि वनडे और टेस्ट मैचों की बात की जाए तो ऋषभ पंत के आंकड़े संतोषजनक रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पूर्व पंत ने कुल 29 एक दिवसीय मैच खेले हैं। जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतकों के साथ 107.55 के स्ट्राइक रेट से 795 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 35.62 का और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125 रन का है। वहीं रेड बॉल क्रिकेट की बात करें तो 31 मैचों के 53 इनिंग्स में ऋषभ पंत ने 2123 रन बनाए हैं। टेस्ट में ऋषभ का औसत 43.33 का और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159 रन है।