HomeT20 World Cupपंत और कार्तिक को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार,आखिर सेमीफाइनल में किसके...

संबंधित खबरें

पंत और कार्तिक को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार,आखिर सेमीफाइनल में किसके साथ जाएगी भारतीय टीम

आईसीसी टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में बृहस्पतिवार दोपहर 1:30 बजे एडिलेड ओवल में भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। करीब 6 सालों के बाद भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में भारतीय टीम के प्रशंसक अत्यंत उत्साहित है।इस टी-20 विश्व कप में जहां एक तरफ विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव का बल्ला आग उगल रहा है। और भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी लगातार दो अर्धशतक लगाकर अपने रंग में वापस लौट चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत का खराब फार्म टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।

ऋषभ और कार्तिक को लेकर टीम मैनेजमेंट का सिर दर्द

भारतीय टीम में एक विकेटकीपर का होना आवश्यक है। ऐसे में भारतीय टीम में विकेटकीपिंग के संभावित विकल्प ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक ही हैं। जिस कारण किसी एक का खेलना तय है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के सामने यह समस्या है कि भारतीय टीम द्वारा अभी तक खेले गए पांच मैचों में दिनेश कार्तिक चार बार टीम के हिस्सा रहे हैं। लेकिन वह अभी तक इस टूर्नामेंट में 14 रन ही बना सके हैं। जबकि जिंबाब्वे के विरुद्ध भारतीय टीम ने ऋषभ पंत को भी एक मौका दिया। लेकिन वह भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए।

पिछले मैचों में पंत भी रहे हैं फ्लॉप

क्रिकेट के विशेषज्ञ, दिनेश कार्तिक द्वारा इस विश्व कप में खेले गए मैचों में उनके परफारमेंस के आधार पर ऋषभ पंत को मौका देने की बात कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें, ऋषभ पंत के भी पिछले मुकाबले अच्छे नहीं गुजरे हैं। जहां पिछले मैच में जिंबाब्वे के खिलाफ वह 3 रन ही बना सके थे। वहीं 4 अक्टूबर को इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 27 रन बनाए थे। जबकि इससे पूर्व उनके द्वारा खेले गए दोनों मैचों में उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सेमीफाइनल मैच से पूर्व आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने दोनों खिलाड़ियों के खेलने की संभावनाओं को बराबर स्थान दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत महसूस होती है तो वहां ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जाएगा। हालांकि इस समय दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज नेट्स पर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय