भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा एकदिवसीय मुकाबला बुधवार सुबह 7:00 बजे से क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाना है। इस सीरीज का पहला एकदिवसीय मुकाबला हारकर एवं दूसरा मैच रद्द हो जाने के कारण भारतीय टीम सीरीज जीतने की रेस में 1-0 से पीछे है। अब भारतीय टीम के पास इस सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। जहां यह मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला रहने वाला है वहीं भारत ने इस मैदान पर अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम के लिए हेगले ओवल का मैदान बेहद खास है और उनका रिकॉर्ड भी यहां शानदार रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने हेगले ओवल में अभी तक 11 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें 10 बार वह विजयी रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए बुधवार का दिन काफी रोमांचक रहने वाला है।
मैच पर बारिश की आशंका
दूसरे मुकाबले की तरह इस मैच में भी भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है।क्राइस्टचर्च के मौसम विभाग की माने तो इस मैच में बारिश होने की प्रबल संभावना है। यदि बारिश के कारण यह मुकाबला नहीं संपन्न हो पाता है तो ऐसी स्थिति में न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी। जबकि भारत के पास इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को सिर्फ बराबरी पर खत्म करने का मौका है।
पिच रिपोर्ट
हेगले ओवल के पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो यह पिच बल्लेबाजों के मुफीद रहती है। इस मैदान का औसत स्कोर 262 का है। जबकि कई मैचों में यहां 300 का आंकड़ा भी टीमों ने पार किया है। गेंदबाज़ी के लिहाज से देखा जाए तो इस मैदान पर तेज गेंदबाज अब तक ज्यादा कामयाब रहे हैं। जबकि स्पिनरों को कम मदद मिलती है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन(कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दीपक हुड्डा/संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दूल ठाकुर/उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।