भारतीय टीम आज दोपहर 12:00 बजे न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला नेपियर में खेलेगी। इस मुकाबले में भारत जहां सीरीज पर कब्जा जमाने के उद्देश्य से उतरेगा वहीं न्यूजीलैंड की टीम, करो या मरो जैसे मुकाबले में अपने घरेलू मैदान पर श्रृंखला बचाने के लिए खेलेगी। पहला मैच बारिश से धुल जाने के बाद दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराकर भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है।तीसरे मुकाबले में चिकित्सा कारणों के चलते न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन कीवी टीम के साथ उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनकी जगह तेज गेंदबाज टिम साउदी कीवी टीम का कमान संभालेंगे। बात मौसम की करें तो नेपियर में बादल छाए रहेंगे परंतु बारिश होने की संभावना कम है। शुरू में यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी जबकि जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच धीमी होती जाएगी यहां स्लोअर गेंदे अच्छा विकल्प हो सकती है। दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन निम्नलिखित हैं -
भारत सम्भावित प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड सम्भावित प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साऊदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्यूसन।