Homeबड़ी खबरेंन्यूजीलैंड दौरा:करो या मरो जैसे दूसरे वनडे मुकाबले में बारिश की आशंका,...

संबंधित खबरें

न्यूजीलैंड दौरा:करो या मरो जैसे दूसरे वनडे मुकाबले में बारिश की आशंका, जानिए संभावित अंतिम एकादश

न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची टीम इंडिया अपना दूसरा वनडे मुकाबला रविवार को हेमिल्टन के सिडन पार्क में खेलेंगी। पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों मिली सात विकेट की करारी शिकस्त के बाद भारत के लिए यह मैच करो या मरो वाला होगा। यदि दूसरा मुकाबला भारतीय टीम गंवा देती है तो भारत को ट्राफी से हाथ धोना पड़ जाएगा। हालांकि दूसरे मुकाबले के लिए शिखर की सेना बिल्कुल तैयार है और वह हेमिल्टन पहुंच चुकी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले 5 वनडे मुकाबले देखे जाए तो प्रत्येक बार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं ओवर ऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो अब तक दोनों टीमें 111 मैचों में आमने-सामने हुई है जिसमें 55 बार भारतीय टीम तो 50 बार न्यूजीलैंड की टीम ने बाजी मारी है।

मैच के बीच बारिश की आशंका

दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे से खेला जाएगा। बात मौसम की करें तो इस मुकाबले में 68% तक बारिश की संभावना जताई जा रही है। हालांकि पूरे मैच के धुल जाने के कम ही आसार हैं। वहीं बात पिच रिपोर्ट की करें तो इस विकेट पर बाद में बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहती है। सिडन पार्क में पहली पारी में बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर 245 रन है। इस पिच पर अभी तक कुल 37 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 22 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।

दोनों टीमों की संभावित अंतिम एकादश

न्यूजीलैंडः फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, मैट हैनरी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन।

भारतः शिखर धवन(कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय