आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम का मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे इंग्लैंड से होगा। भारतीय टीम के लिए यह चौथा मौका है जब भारत टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है। हालांकि 2011 के वनडे विश्वकप में विश्व विजेता बनने के बाद से भारतीय टीम के लिए नाक आउट का दौर अच्छा नहीं गुजरा है। इसलिए भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से संभलकर खेलने की जरूरत है। वहीं दूसरी तरफ चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर फाइनल में पहुंच चुका है। फाइनल मुकाबला आगामी 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है।
विश्व कप के नॉकआउट में भारतीय टीम
2007 की टी-20 विश्व कप चैंपियन भारतीय टीम 2014 में खेले गए टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। जिसके बाद भारतीय टीम को श्रीलंका ने मात देकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया था। जिसके बाद 2015 के वनडे विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों हारकर बाहर हो गई थी। भारतीय सरजमीं पर 2016 में आयोजित टी-20 विश्व कप और 2019 के वनडे विश्वकप में भी भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल तक जाकर समाप्त हो चुका है।
धीमी शुरुआत है परेशानी का सबब
टी-20 विश्व कप में भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज शुरू के ओवरों में टीम को तेज तर्रार शुरुआत देने में अभी तक असमर्थ रहे हैं। यहां तक कि पावर प्ले में जिंबाब्वे और बांग्लादेश के मैच को छोड़ दिया जाए तो भारतीय टीम 6 रन प्रति ओवर बनाने में असफल रही है। ऐसे में रोहित की सेना को अगर फाइनल मुकाबले में पहुंचना है तो पावर प्ले में अधिक से अधिक रन जुटाने होंगे।