आईसीसी टी-20 विश्व कप, सुपर-12 के मुकाबले में नीदरलैंड ने जिंबाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया है। एडिलेड ओवल में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे की टीम 117 रनों पर आलआउट हो गई। जिंबाब्वे की तरफ से सीन विलियम्स ने 23 गेंदों पर 28 रन व हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा ने 24 गेदों पर 40 रन की पारी खेली। परंतु टीम को सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंचा सके।
118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 18 ओवरों में 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। नीदरलैंड के बल्लेबाज टॉम कूपर ने 29 गेंदों पर 32 रन व मैच के हीरो रहे मैक्स ओ’दाऊद ने 47 गेंदों पर 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
जिंबाब्वे को नीदरलैंड के हाथों मिली हार के बाद सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम की राह अब थोड़ी और आसान हो गई है। यदि जिंबाब्वे इस मुकाबले में जीत दर्ज कर लेती, तो अंक तालिका में उसके 5 अंक हो जाते। जो भारत से एक अंक ज्यादा था। परंतु इस समय ग्रुप-2 की अंक तालिका में चार मैचों में दो हार और एक मैच का अंक शेयर कर जिंबाब्वे 3 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं भारतीय टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के बाद 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज