Homeworld cup 2023नवीन उल हक ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले लिया चौंकाने वाला...

संबंधित खबरें

नवीन उल हक ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले लिया चौंकाने वाला फैसला, महज 24 वर्ष की उम्र में वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के युवा गेंदबाज नवीन-उल-हक ने हैरतअंगेज ढंग से 24 साल की उम्र में ही वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।उन्होंने ICC वनडे विश्व कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का निर्णय लिया है। हालांकि वह अफगानिस्तान के लिए टी20 फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे। नवीन उल हक ने अपने संन्यास का ऐलान बुधवार शाम अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। नवीन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि, उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को लंबा करने के लिए यह फैसला लिया है। उनका कहना है कि, वह टी-20 क्रिकेट में अधिक से अधिक मैच खेलना चाहते हैं और इसलिए वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं।

नवीन अल हक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि,”मेरे लिए अपने देश का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है। मैं इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने जा रहा हूं।हालांकि अपने देश के लिए टी20 क्रिकेट खेलता रहूंगा।मेरे लिए यह फैसला लेना आसान नहीं है, लेकिन अपने खेल करियर को लंबा करने के लिए यह निर्णय लेना पड़ा।मैं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं और अपने सभी फैंस का समर्थन और अटूट प्यार के लिए आभार व्यक्त करता हूं।”

https://www.instagram.com/p/Cxstu_HvnDA/?igshid=MzRlODBiNWFlZA%3D%3D

नवीन-उल-हक ने अफगानिस्तान के लिए सिर्फ 7 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं। नवीन अल हक ने अपना वनडे डेब्यू सितंबर 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ‌ शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में किया था। इसके अलावा उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 26 जनवरी 2021 को खेला था। उसके दो साल बाद आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए उनकी अफगानिस्तान टीम में वापसी हुई है। IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए विराट कोहली से भिड़ जाने के चलते नवीन उल हक ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब महज 24 साल की उम्र में उन्होंने संन्यास का ऐलान कर एक बार फिर से सभी को चौंका दिया है।

नवीन-उल-हक के वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद उनके प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा है।हालांकि सभी लोग उनके फैसले का सम्मान कर रहे हैं, और उनकी भविष्य की सफलता के लिए कामना कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय