IPL के 16 वें सीजन को लेकर जहां एक तरफ मिनी ऑक्शन कोच्चि में आगामी 23 दिसंबर को होना है। वहीं आईपीएल की सबसे सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग के कप्तान एवं पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी अपनी ढलती उम्र के कारण चर्चा में है। दरअसल विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी 41 वर्ष के हो चुके हैं। ऐसे में अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में होने वाला IPL उनका अंतिम टूर्नामेंट माना जा रहा है। हालांकि धोनी ने आईपीएल से अपने रिटायरमेंट को लेकर कोई बयान बाजी नहीं की है। परंतु क्रिकेट के प्रशंसक धोनी के बाद सीएसके का कप्तान कौन होगा बात को लेकर उलझन में हैं।
कौन बनेगा CSK का अगला कप्तान?
धोनी के बाद कप्तानी का विकल्प तलाशने में जुटी सीएसके के वर्तमान कोच माइकल हसी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ऋतुराज गायकवाड की तारीफ करते हुए उन्हें धोनी की तरह शांत स्वभाव वाला व्यक्ति बताया है। इतना ही नहीं माइकल हसी ने यह भी कहा कि वह दबाव की स्थिति में बेहतर ढंग से टीम को संभालते हैं और उनके पास नेतृत्व करने का अच्छा गुण है। वह ऐसी चीजों को भी पकड़ लेते हैं जो अन्य खिलाड़ी नहीं देख पाते। निश्चित ही वह बेहतर कप्तान हो सकते हैं।”माइकल हसी के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ऋतुराज गायकवाड चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान बनाए जा सकते हैं। आपको बताते चलें महेंद्र सिंह धोनी सीएसके के लिए एक बेहतर कप्तान साबित हुए हैं। उन्होंने 12 सीजन में चेन्नई सुपर किंग को 9 बार फाइनल में पहुंचाया है जबकि चार बार खिताब भी जिताया है।
बेहतरीन फॉर्म में है ऋतुराज गायकवाड
ऋतुराज गायकवाड इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने अभी हाल ही में संपन्न हुए विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।ऋतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक कुल 12 शतक लगाए हैं। फाइनल मुकाबले में शतक लगाकर उन्होंने कर्नाटक के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और अपनी ही टीम के अंकित बावने का रिकॉर्ड तोड़ा है।