ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 169 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर बल्लेबाजी का न्यौता दिए जाने पर रोहित की अगुवाई में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, 9 रन के टीम स्कोर पर 5 रन बनाते हुए अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर डटे रहे परंतु तेज गति से रन नहीं बना सके और वह 28 गेंदों पर 27 रन की धीमी पारी खेलकर कैच आउट हुए। जिसके बाद बने दबाव को काफी हद तक विराट कोहली(50 रन,40गेंद) और हार्दिक पांड्या (63रन,33गेंद) ने कम किया। विराट और हार्दिक के अर्धशतक के बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर मे 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए।
4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट
सेमीफाइनल मैच में शानदार अर्धशतक जमाने के बाद भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वह टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
भारत (प्लेइंग इलेवन):
केएल राहुल, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन):
जोस बटलर (w/c), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद