बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भले ही मेहमान टीम को सीरीज गंवानी पड़ी हो। परंतु भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चोटिल होने के बावजूद 9 वें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए जिस तरीके की जुझारू पारी खेली, उसका हर कोई दीवाना हो गया है। रोहित शर्मा के इस पारी के बाद भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।
बांग्लादेश के विरुद्ध दूसरे एकदिवसीय मैच में डिस्लोकेट अंगूठे के साथ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 9वें नंबर पर आकर 28 गेंदो पर 51 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर भारतीय टीम को लक्ष्य के करीब तक पहुंचाया। हालांकि अंतिम ओवर में भारत को 20 रनों की दरकार थी। परंतु रोहित 14 रन ही बना सके। मैच के बाद सूर्य कुमार यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रोहित की इस पारी पर लिखा कि, “विशाल सम्मान भाई!”
सूर्या के इस ट्वीट के बाद क्रिकेट के प्रशंसक सोशल मीडिया पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आपको बता दें मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश में होने वाले सीरीज के दौरान आराम दिया गया है। इसलिए वह अभी भारतीय टीम के साथ नहीं है। लगातार क्रिकेट खेलने के बाद मिले इस ब्रेक पर वह अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं। इसके साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।