भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव आज अपना 28 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस समय वह भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव के ज़हूर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कुलदीप यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से दो हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। कुलदीप का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 14 दिसंबर 1994 को हुआ था।उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 25 मार्च 2017 को अपना टेस्ट डेब्यू किया था। जिसके बाद वह निरंतर भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।
तेज़ गेंदबाज़ से बने स्पिनर
कुलदीप यादव के बारे में बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि वह शुरुआत में एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। उन्होंने कानपुर के क्रिकेट अकादमी में भारतीय टीम के लिए अगला जहीर खान बनने के उद्देश्य प्रवेश किया था। परंतु कुलदीप और उनके कोच कपिल पांडे को ऐसा महसूस हुआ कि उनकी प्रतिभा उस कार्य के अनुरूप नहीं है जिसके बाद कुलदीप यादव बाएं हाथ के स्पिन एवं चाइनामैन गेंदबाज बन गए।
आंकड़ों में कुलदीप
बतौर स्पिनर कुलदीप यादव ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 26 विकेट हैं। इस दौरान उनकी इकोनामी 3.50 की रही है। वही एकदिवसीय क्रिकेट की बात करें तो कुलदीप ने 73 वनडे मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए 119 विकेट चटकाए हैं। एकदिवसीय मैचों में कुलदीप इकोनॉमी 5.20 की है। इसके अतिरिक्त कुलदीप ने 25 टी-20 मुकाबलों में 44 विकेट हासिल किए हैं। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुलदीप के नाम 189 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं।