बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पारी और 132 रनों से जीत दर्ज कर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं।दूसरा मैच शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाना है। उससे पहले पिच को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। नागपुर की पिच को लेकर बवाल मचाने वाली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले दूसरे मुकाबले से पहले एक सनसनीखेज दावा किया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का कहना है कि उन्हें दिल्ली की पिच का फोटो क्लिक करने के लिए बैन किया गया है। इसके लिए उन्होंने पिच क्यूरेटर पर सवाल उठाए हैं।
द एज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि, अरुण जेटली स्टेडियम ग्राउंड स्टाफ ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को पिच की तस्वीरें लेने से प्रतिबंधित करने का प्रयास किया है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि भारत अपने स्पिनरों के दम पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की परीक्षा लेने के लिए तैयार है। 22 गज वाली यह पिच अगले कुछ दिनों के लिए चर्चा का केंद्र रहने वाली है।
बताया जा रहा है कि बुधवार को आयोजन स्थल के क्यूरेटर द्वारा पिच को संरक्षित किया जा रहा था। इसी बीच ग्राउंड स्टाफ ने रिपोर्टर को तस्वीरें लेने के लिए जिम्मेदार ठहराया।क्योंकि पिछले सप्ताह नागपुर में पिच की तैयारी को सवाल उठाए गए थे।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक सवाल यह भी उठाया है कि,शुरुआत में उन्हें ग्राउंड स्टाफ के एक कर्मचारी ने निर्देशित करते हुए फोटोज लेने के लिए कम से कम 30 मीटर की दूरी बनाए रखने को कहा। जिसके बाद पत्रकार को बाउंड्री पर जाने के लिए कहा गया। लेकिन वहां भी उसे सूचित करते हुए बिल्कुल ही वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने से मना कर दिया गया। इस मामले को लेकर अभी तक BCCI की तरफ से किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं आई है।