आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 की जंग में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें बृहस्पतिवार को 1:30 बजे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भिड़ेगी। इससे पहले पाकिस्तानी टीम को एक बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के टाप आर्डर बैट्समैन फखर ज़मान न सिर्फ इस बड़े मुकाबले से बल्कि पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके घुटनों में चोट लगी है।
एशिया कप में लगी थी चोट
पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज फखर ज़मान को एशिया कप के दौरान घुटनों में चोट लगी थी। जिसके बावजूद टी20 विश्व कप के अहमियत को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह दी थी। परन्तु वह अब बाहर हो गए हैं।इस संदर्भ में पीसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नजीब सूमरो ने कहा, “घुटने के चोट को सही होने में थोड़ा समय लगता है। जो एक बार फिर उभर आया है। हमने स्कैन कराया है कोई नई चोट निकलकर सामने नहीं आई है, यह अच्छी बात है।”
टी-20 विश्व 2022 में प्रदर्शन
फखर ज़मान ने अपने पिछले मुकाबले में नीदरलैंड के विरुद्ध 16 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 20 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी। जिससे पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों में एक उम्मीद जगी थी। साथ ही आपको बता दें पाकिस्तान द्वारा खेले गए अन्य दो मैच भारत और जिंबाब्वे के विरुद्ध फखर ज़मान पाकिस्तानी टीम के अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे।