HomeAUS vs SAदक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट ड्रा,भारत के लिए WTC...

संबंधित खबरें

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट ड्रा,भारत के लिए WTC के फाइनल की राह हुई आसान

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रा हो गया है। तीसरे मैच के ड्रा होने में बारिश ने अहम भूमिका निभाई। जिस कारण दोनों टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने पॉइंट शेयर करने पड़े। हालांकि पैट कमिंस की अगुवाई वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने दोनों शुरुआती मुकाबले जीतकर इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। तीसरा टेस्ट मैच ड्रा होने से भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फायदा मिला है।

भारत के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्राफी अहम

दरअसल, सिडनी टेस्ट ड्रा होने के बाद WTC के पॉइंट टेबल में दक्षिण अफ़्रीका के पास 48.72 प्रतिशत अंक रह गए हैं। इस मैच से पहले उनके पास 50 प्रतिशत अंक थे।इस मुकाबले में यदि दक्षिण अफ्रीका की हार होती तो भले ही उसे और नुकसान होता लेकिन भारत के लिए यह फायदेमंद रहता। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम WTC के पॉइंट टेबल में 58.93प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज है।भारतीय टीम को अगले महीने में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके बाद ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम का पता चल पाएगा। यदि भारत इस टेस्ट सीरीज को जीतने में कामयाब रहता है तो वह आसानी से WTC के फाइनल में पहुंच जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के पास WTC के फाइनल में पहुंचने का एक और मौका

दक्षिण अफ्रीका के पास अपने घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज को जीतकर फाइनल में प्रवेश करने का एक और मौका है। यदि वह वेस्टइंडीज का 2-0 से क्लीन स्वीप कर देती है। तो दक्षिण अफ्रीका और भारत में WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए एक प्रतिस्पर्धा देखी जाएगी। परंतु इस वक्त श्रीलंका का जिक्र करना जरूरी है। क्योंकि श्रीलंका 53.33 प्रतिशत अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है। हाल फिलहाल में WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका के दावे दक्षिण अफ्रीका से मजबूत हैं। परंतु उसे न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है। जहां पिछले कुछ सालों में श्रीलंका का रिकार्ड बेहतर नहीं रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय