Homeबड़ी खबरेंतेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता का निधन, टीम इंडिया में शोक...

संबंधित खबरें

तेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता का निधन, टीम इंडिया में शोक की लहर

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। उमेश यादव के पिता तिलक यादव का बुधवार को निधन हो गया है। वह 74 वर्ष के थे। उमेश यादव के पिता पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परंतु हालत में सुधार होने के बाद हाल ही में उन्होंने घर वापसी की थी। जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। उमेश यादव इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय स्क्वायड का हिस्सा है। हालांकि उन्होंने बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज 2023 में अभी तक कोई मुकाबला नहीं खेला है। ‌

टेस्ट सीरीज छोड़ सकते हैं उमेश

पिता के निधन के बाद उमेश यादव का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा बने रहने की संभावना काफी कम है। वह जल्द ही भारतीय स्कावयड से बाहर हो सकते हैं। क्योंकि उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों शुरुआती टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था। स्पिनरों के मुफीद रहने वाले विकेट के चलते संभावना जताई जा रही है कि वह आगे भी अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाएंगे। जिस कारण वह अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए जल्द ही घर के लिए रवाना हो सकते हैं।

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ पिछले वर्ष खेला था। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों के टेस्ट सीरीज में उमेश यादव ने कुल 7 विकेट चटकाए थे। जिसके दम पर वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय स्क्वायड में जगह बनाने में कामयाब रहे। परंतु उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। उमेश यादव ने भारत के लिए 54 टेस्ट मैचों में 165 विकेट चटकाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय