भारत और बांग्लादेश के बीच एक दिवसीय सीरीज का पहला मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरी टीम इंडिया में एक नया चेहरा देखने को मिल रहा है।दरअसल इस मैच में मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले तेज़ गेंदबाज़ कुलदीप सेन ने पदार्पण किया हैं।कुलदीप को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए उनके परिवार ने काफी संघर्ष किया है। कुलदीप सेन एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। कुलदीप के पिता रामपाल सेन रीवा में ही एक सैलून की दुकान चलाते हैं।
नहीं छोड़ सकते अपना पुश्तैनी काम
कुलदीप सिंह ने आज भले ही टीम इंडिया में जगह बना ली है। फिर भी उनके पिता रामपाल सेन ने अपना पुश्तैनी काम नहीं छोड़ा है। वह आज भी सैलून की दुकान चलाते हैं। बेटे के इस मुकाम पर पहुंचने पर रामपाल सेन का कहना है कि जिस दुकान ने उनके परिवार को इस स्तर पर पहुंचाया, उसे छोड़ना मुश्किल हूं। एक न्यूज चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कुलदीप के पिता ने कहा कि सैलून की दुकान उनका पुश्तैनी धंधा है।कुलदीप जीवन में खूब आगे बढ़े और अपना नाम रोशन करें। लेकिन मुझे अपने ही स्तर पर चलना है और सैलून की दुकान चलाते रहना है।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन):
लिटन दास (c), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (w), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन।
भारत (प्लेइंग इलेवन):
रोहित शर्मा (C), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (W), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर , दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।