भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज के दिन 13 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करते हुए नए कल्चर की शुरुआत की थी। आज ही के दिन साल 2010 में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए पुरुषों के वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक जमाया था। सचिन तेंदुलकर के दोहरा शतक जमाने के बाद से अब तक वनडे क्रिकेट में 10 दोहरे शतक लग चुके हैं। जिसमें से 7 दोहरा शतक भारतीय बल्लेबाजों द्वारा ही लगाए गए हैं। हाल ही में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल भी इस क्लब में शामिल हुए हैं।
तेंदुलकर की ऐतिहासिक पारी
24 फरवरी सन 2010 को सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 चौके और तीन छक्के की मदद से दोहरा शतक जमाया। जिसके बदौलत टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर 401 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 248 रनों पर सिमट गई थी। सचिन तेंदुलकर की इस पारी का ग्वालियर स्टेडियम में मौजूद करीब 30,000 दर्शक साक्षी बने थे। सचिन की पारी की दीवानगी कुछ इस कदर थी कि उनके खेलने के दौरान प्रशंसकों के अधिक विजिट करने के चलते एक वेबसाइट का सर्वर क्रैश हो गया था।
सचिन तेंदुलकर दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर नहीं है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जमाया है। सचिन दुनिया के मात्र पहले ऐसे पुरुष क्रिकेटर हैं, जिन्होंने एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक लगाया है। उनसे पहले 1997 के विमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने दोहरा शतक जड़ा था। जिसके साथ वह दोहरा शतक जमाने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनी थी।