Homeफीचर्डतीसरा टी-20 मुकाबला नहीं खेलेंगे केन विलियमसन, भारत की राह हुई और...

संबंधित खबरें

तीसरा टी-20 मुकाबला नहीं खेलेंगे केन विलियमसन, भारत की राह हुई और आसान

भारत के खिलाफ मंगलवार को नेपियर में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मैच के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टीम के साथ खेलते नजर नहीं आएंगे। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड के हवाले से आई खबर के मुताबिक,कप्तान केन विलियमसन का एक मेडिकल अपॉइंटमेंट है। जिस कारण वह तीसरे टी-20 मुकाबले में उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि आगामी वनडे सीरीज में वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे। कप्तान केन विलियमसन के बाहर हो जाने की स्थिति में न्यूजीलैंड की टीम ने उनकी जगह मार्क चैपमैन को तीसरे टी20 मुकाबले के लिए टीम में जगह दी है। चेपमैन के बारे में न्यूजीलैंड के कोच का कहना है कि वह एक हुनरमंद खिलाड़ी है। टीम के लिए उपयोगी साबित होंगे।

टिम साउदी के हाथों में कमान

कप्तान केन विलियमसन का न्यूजीलैंड की टीम से बाहर जाना कीवी टीम के लिए एक बड़ा झटका है। क्योंकि पिछले टी-20 मुकाबले में केन विलियमसन एक ऐसे कीवी बल्लेबाज थे। जिन्होंने अच्छे से भारतीय गेंदबाजों का सामना किया था।उस दौरान उनके बल्ले से 61 रन की अर्धशतकीय पारी निकली थी। हालांकि उनकी अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम की कमान संभालेंगे। बतौर गेंदबाज साउदी ने पिछले मुकाबले में हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को सिलसिलेवार तरीके से आउट कर हैट्रिक विकेट हासिल किया था।

1-0 से आगे भारत

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराकर भारतीय टीम अजेय बढ़त की ले चुकी है। मंगलवार को होने वाला मुकाबला‌ अगर भारत के पक्ष में रहता है तो टी-20 सीरीज में भारतीय टीम, न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप कर देगी। क्योंकि कप्तान केन विलियमसन के न होने से भारतीय टीम की राह और आसान हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय