इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज सम्पन्न हो रही है। सीरीज का पहला मैच एक दिसंबर से रावलपिंडी में खेला जा रहा है। इस वक्त इंग्लैंड टीम के धुरंधर बल्लेबाज जो रूट अपने खेल की वजह से कम अपनी हरकतों की वजह से अधिक चर्चा में है।जो रूट ने एक नई कलाकारी कर दी है जिसे देख सब लोग हैरान हैं।दरअसल जो रूट इंग्लैंड की दूसरी पारी के 23 वें ओवर में बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने लगे। जिसे देखकर क्रिकेट के प्रशंसक चौंक उठे। क्योंकि जो रूट स्वाभाविक रूप से दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए जो रूट ने जाहिद महमूद ही गेंदों पर लाजवाब शॉट भी लगाए। इतना ही नहीं बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए उन्हें एक जीवनदान भी मिला। जो रूट ने दूसरी पारी में 69 गेंदों पर 73 रन की धमाकेदार पारी भी खेली। जबकि पहली पारी में रूट ने 23 रन बनाए थे।
जैक लीच के गंजे सिर से चमकाई भी गेंद
पाकिस्तान और इंग्लैंड टेस्ट मैच के तीसरे दिन जो रूट ने एक और अजीब हरकत की थी,जब उन्होंने गेंद को चमकाने के लिए अपने साथी खिलाड़ी जैक लीच के गंजे सिर पर बाल रगड़ दिया था।इस दौरान जैक लीच ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई थी, बल्कि उन्होंने भी जो रूट का साथ दिया। यह घटना पाकिस्तान के 72 वें ओवर की समाप्ति के बाद घटित हुई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और सब लोग जमकर आनंद ले रहे हैं।
ड्रा हो सकता है मैच
इंग्लिश टीम ने 264 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की है। इंग्लैंड ने पहली पारी के बचे 78रनो को मिलाकर पाकिस्तान को 343 रन का लक्ष्य दिया है। चौथे दिन की समाप्ति तक पाकिस्तान ने 20 ओवर खेलते हुए अपने दो विकेट गंवा कर 80 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान को अब 263 रनों की दरकार है। उसके सामने अभी पांचवा दिन शेष है। जबकि पाकिस्तान के मध्यक्रम बल्लेबाज अजहर अली रिटायर हर्ट हो गए हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अंतिम दिन पाकिस्तान इस मैच को जीतने के लिए बल्लेबाजी करता है या फिर इस टेस्ट को ड्रा कराएगा।