HomeUncategorizedटी-20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चोट के...

संबंधित खबरें

टी-20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण युवा सलामी बल्लेबाज सीरीज से बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार शाम 7:00 बजे से खेला जाना है। उससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। रणजी ट्रॉफी के दौरान गायकवाड़ के कलाई में चोट लगी थी। जिसके बाद वह रिहैबिलिटेशन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी गए थे।परंतु क्रिकबज के रिपोर्ट के मुताबिक, वह अभी कलाई के चोट से पूरी तरीके से उबर नहीं पाए हैं जिस कारण पूरे श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

पहले भी हो चुके हैं चोटिल

ऋतुराज गायकवाड़ के लिए चोट हर बार मुश्किल का सबब बन रहा है। बताया जा रहा है कि उनके बार-बार चोटिल होने की वजह से थिंक टैंक उनसे नाराज हैं। क्योंकि युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से पिछले कई सीरीज में भारतीय टीम से बाहर हो चुके हैं। इससे पहले कलाई की चोट के कारण वह साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए थे। जबकि आयरलैंड दौरे पर भी पहले मैच में चोट की वजह से वह नहीं खेले और दूसरे मैच में बाहर हो गए।

पृथ्वी शॉ को मिलेगा मौका

ऋतुराज गायकवाड़ के टी-20 सीरीज से बाहर हो जाने की स्थिति में पृथ्वी शॉ को पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। उन्होंने लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी की है। जबकि ऋतुराज गायकवाड ने साल 2021 के जुलाई माह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। तब से वह एक वनडे और 9 टी-20 मैच खेल पाए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय