HomeT20 World Cupटी-20 विश्व 2022:-निर्णायक मुकाबले के बाद, क्या बोले दोनों टीमों के दिग्गज

संबंधित खबरें

टी-20 विश्व 2022:-निर्णायक मुकाबले के बाद, क्या बोले दोनों टीमों के दिग्गज

रविवार को खेले गए आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड की टीम 12 सालों बाद एक बार फिर से टी-20 की चैंपियन बनी है। इससे पहले सन् 2010 में इंग्लैंड की टीम ने यह खिताब जीता था।ओवरआल कहा जाए तो एक वनडे और दो टी-20 विश्व के फाइनल में जीत के साथ इंग्लैंड के लिए यह तीसरा वर्ल्ड कप है। करीब एक महीने से चल रहे इस टूर्नामेंट के निर्णायक मैच में विश्व विजेता का निर्णय होने के बाद दोनों टीमों के कप्तानों और खिलाड़ियों के बयान सामने आए हैं। आइए उन पर एक नजर डालते हैं-

इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर

फाइनल मैच के बाद मीडिया से बातचीत में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि, यह हमारे लिए एक शानदार टूर्नामेंट रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन यह आसान नहीं था। साथ ही ने फाइनल मैच में एक उपयोगी अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए स्टोक्स की सराहना की। उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स और मोईन अली की साझेदारी ने पाकिस्तान को मैच से बाहर कर दिया।

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने फाइनल मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड को जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमने इस मैच में करीब 20 रन कम बनाएं। फिर भी हमारे गेंदबाजों ने अच्छी लड़ाई लड़ी। बाबर आजम ने शाहीन शाह अफरीदी के चोटिल होने को फाइनल मैच में मिली हार का एक बड़ा कारण बताया।

सैम कुरेन

मैन आफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले इंग्लैंड के 24 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने मैच के बाद कहा कि इस पल को बयां करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है।यह टूर्नामेंट हमारे लिए शानदार रहा। मैं पहली बार विश्वकप खेल रहा था और हमने इसे जीत लिया।

बेन स्टोक्स

विश्व विजेता बनने के बाद इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने बताया कि आयरलैंड के खिलाफ मिली हार से उनकी पूरी टीम आहत हो गई थी। उससे उबर पाना काफी मुश्किल था। पूरी टीम ने आने वाले मैचों पर अपना ध्यान केंद्रित किया और वापसी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय