टी-20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है।12 वर्ष बाद इंग्लैंड की टीम एक बार फिर विश्व विजेता बन चुकी है। ऐसे क्रिकेट के प्रशंसकों के मन में एक वाजिब सवाल जरूर घूम रहा होगा कि आखिर विश्व कप में विजेता बनने वाली टीम को कितने पैसे दिए जाते हैं। और उपविजेता बनने वाली टीम के खाते में कितने पैसे आते हैं। इस लेख में हम आपके इन्हीं सवालों के जवाब टटोलने का प्रयास करेंगे?तो चलिए शुरू करते हैं-
विजेता और उपविजेता टीम -:
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर विश्व विजेता बनने वाली इंग्लैंड टीम को चमचमाती ट्राफी के साथ 12 करोड़ 88 लाख रुपए इनाम राशि के रूप में दिया गया है। वहीं उपविजेता रहे पाकिस्तान को 6 करोड़ 44 लाख रुपए दिए गए हैं।इस वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ही,ICC ने प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था।आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए कुल 45करोड़ 68 लाख रुपए बतौर प्राइज वितरित किए हैं। इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को आईसीसी ने प्राइज मनी वितरित किया है।
सेमीफाइनल की उपविजेता -:
9 और 10 नवंबर को खेले गए सेमीफाइनल मैचों में न्यूजीलैंड और भारत को हार का सामना करना पड़ा था। सेमीफाइनल में उपविजेता बनने वाली इन दोनों टीमों को बतौर प्राइज मनी अलग-अलग 3 करोड़ 22 लाख रुपए दिए गए हैं। इसके अलावा सुपर 12 में एक मैच जीतने वाली टीम को 32 लाख 20 हजार,सुपर-12 में ही बाहर हो जाने वाली टीम को 56 लाख 35 हजार व क्वालीफाइंग राउंड में ही बाहर हो चुकी टीम को 32 लाख 20 हजार रुपए वितरित किए गए हैं।