HomeT20 World Cupटी-20 विश्व कप:-फाइनल मैच से पूर्व इमरान खान ने किया ट्वीट,1992 का...

संबंधित खबरें

टी-20 विश्व कप:-फाइनल मैच से पूर्व इमरान खान ने किया ट्वीट,1992 का इतिहास दोहराने का दिया संदेश

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच शुरू होने के चंद मिनट पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के विश्व विजेता कप्तान इमरान खान ने ट्वीट कर अपनी टीम का उत्साह वर्धन किया है। लगातार किए गए दो ट्वीट में इमरान खान ने कहा कि,”पाक क्रिकेट टीम को आज मेरा संदेश वही है जो मैंने 1992 वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी टीम को दिया था।”
पहला: इस दिन का लुत्फ उठाएं क्योंकि किसी को विश्व कप फाइनल में शायद ही कभी खेलने का मौका मिलता है और इससे भयभीत न हों।
दूसरा: आप जीतेंगे यदि आप जोखिम लेने के इच्छुक हैं और विरोधियों द्वारा की गई गलतियों को भुना सकते हैं।”
अपने इस ट्वीट को और स्पष्ट करते हुए इमरान ने दूसरे ट्वीट में कहा कि,”इसका मतलब है कि आक्रामक मानसिकता के साथ खेलना। आपको कामयाबी मिले; पूरा देश आपकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहा है।”

आपको बता दें इमरान खान की ही अगुवाई में सन 1992 में पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को हराकर एक दिवसीय विश्व कप का खिताब हासिल किया था। क्योंकि इस टी-20 विश्व कप में कई घटनाएं 1992 की तरह ही घटित हो रही हैं। जिससे लोगों को लग रहा है इतिहास एक बार फिर अपने आप को दोहरा सकता है।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)

बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (wk), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय