HomeT20 World Cupटी-20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने-किंग कोहली, बांग्लादेश...

संबंधित खबरें

टी-20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने-किंग कोहली, बांग्लादेश को 185 का लक्ष्य

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी है। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 64 रन बनाए। इसके साथ ही विराट कोहली के नाम टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।विराट कोहली ने टी-20 विश्वकप में अबतक 25 मैच खेलकर 1065 रन बनाए हैं। विराट कोहली और केएल राहुल के अर्धशतक के बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 185 रनों का लक्ष्य दिया है।

श्रीलंकाई दिग्गज को छोड़ा पीछे

विराट कोहली टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने के नाम था। जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 31 मैच खेलकर सर्वाधिक 1,016 रन बनाए थे। लेकिन अब यह रिकॉर्ड कोहली के नाम हो गया है।

टी20 विश्व कप 2022 की बात करें तो इस समय विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच को छोड़ दें तो उन्होंने पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ भी विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली थी।अब तक खेले गए 4 मैचों में उन्होंने कुल 220 रन बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय