आईसीसी टी-20 विश्व कप में दोनों ग्रुप के बीच सुपर-12 की जंग जारी है। सभी टीमें अंतिम चार में जगह बनाने के जद्दोजहद में जुटी हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है।दरअसल आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में हो रहे बारिश के चलते विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए डकवर्थ लुईस नियम लागू करने के नियमों में संशोधन कर दिया है।आईसीसी का कहना है कि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों का 10-10 ओवर खेलना आवश्यक है। इसके बाद ही डकवर्थ लुईस नियम को लागू कर नतीजों का ऐलान किया जा सकता है। साथ ही आईसीसी ने यह भी बताया कि एक बार टास होने के बाद टीम में कोई बदलाव नहीं होगा। यदि मैच बारिश या किसी अन्य वजह से रुक जाता है तो रिजर्व डे के दिन मैच वहीं से दोबारा शुरू होगा।
आपको बता दें इससे पहले खेले गए मैचों में यदि दोनों टीमें 5-5 ओवर खेल लिया करती थी, तो डकवर्थ लुईस नियम लगाकर हार-जीत का फैसला हो जाया करता था।
13 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल -:
टी-20 विश्व कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तथा दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में ही खेला जाना है।आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा है। इसके अलावा अगर सेमीफाइनल मैच रिजर्व-डे के दिन भी नहीं हो पाता है। तो अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। वही आपको बता दें अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 4 मैच पूरी तरीके से बारिश से धुल चुके हैं।