ICC द्वारा आयोजित विभिन्न टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार देर शाम भारतीय टीम की पूरी चयन समिति को भंग कर दिया है। हालांकि इस के संदर्भ में बीसीसीआई ने जारी किए गए प्रेस रिलीज में कोई ठोस वजह नहीं बताई है। बताया जा रहा है कि 2020 में चेतन शर्मा के नेतृत्व में बनाई गई चयन समिति से बीसीसीआई के अधिकारी नाराज चल रहे थे। जिस कारण बीसीसीआई ने चेतन शर्मा, हरविंदर सिंह, सुनील जोशी, देवाशीष मोहंती को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है।
ICC के तीन बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन बनी वजह
चेतन शर्मा की अगुवाई में बनी राष्ट्रीय चयन समिति का कार्यकाल लंबा नहीं रहा। अमूमन एक चयन समिति का कार्यकाल 4 वर्ष का होता है। लेकिन इसमें कुछ चयनकर्ताओं की नियुक्ति साल 2020 में तो कुछ की 2021 में की गई थी। जिसके बाद भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप,दो टी-20 विश्व कप और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। परंतु इस दौरान भारतीय टीम हर बार खिताब जीतने में नाकाम रही हैं। जिस कारण पिछले कुछ दिनों से आशंका जताई जा रही थी कि चयन समिति पर गाज गिर सकती है।
28 नवंबर तक मांगे आवेदन
राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त करने के बाद बीसीसीआई ने कुल 5 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 नवंबर तय की गई है। इस बीच अंदर खाने से खबर यह भी आ रही है कि महेंद्र सिंह धोनी को बीसीसीआई मेंटर के रूप में चयनित कर सकती है। हालांकि आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि नई चयन समिति में कौन-कौन से नाम सामने आते हैं। और वह भारतीय टीम के लिए कितने उपयोगी सिद्ध होते हैं।