टी-20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम को दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद जहां बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है।वहीं अंदर खाने से आरोप-प्रत्यारोप की खबरें भी आ रही हैं।चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी ने आरोप लगाया है कि टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के लिए उन्हें बलि का बकरा बनाया गया। जबकि विराट कोहली को टी-20 और वनडे की कप्तानी से हटाने से लेकर किन-किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना है। सभी फैसले BCCI के टॉप अधिकारियों और टीम मैनेजमेंट के सलाह पर ही लिए जाते थे।
एक समाचार पत्र से बातचीत में अभी हाल ही बर्खास्त हुए राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति के एक सदस्य ने बताया कि टीम इंडिया को लेकर सभी फैसले BCCI की सहमति के बाद ही लिए जाते थे। विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने का फैसला बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने ही लिया था।BCCI के कहने पर ही रोटेशन नीति अपनाई गई और नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया।नाम न बताने के शर्त पर एक पूर्व चयनकर्ता ने कहा कि हम पर आरोप लग रहे हैं कि हमने 9 महीने में 8 कप्तान बनाए। जबकि यह फैसला हमने अपने मन से नहीं बल्कि बीसीसीआई के अधिकारियों के दिशा निर्देश पर ही लिया है। उन्होंने यहां तक कहा कि बीसीसीआई के आला अधिकारी ही निर्धारित करते थे कि किस दौरे पर टीम की कप्तानी कौन सा खिलाड़ी करेगा। हालांकि बीसीसीआई ने आगामी 28 नवंबर तक पांच सदस्यीय चयनकर्ता समिति के लिए आवेदन मांगे हैं। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि अगली चयन समिति किसके नेतृत्व में बनाई जाएगी।