HomeUncategorizedजिंबाब्वे मैच से पहले भारतीय टीम में बदलाव के संकेत, हर्षल और...

संबंधित खबरें

जिंबाब्वे मैच से पहले भारतीय टीम में बदलाव के संकेत, हर्षल और चहल को मिल सकता है मौका

आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर-12 में भारत अपना आखिरी मुकाबला रविवार दोपहर 1:30 बजे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जिंबाब्वे के विरुद्ध खेलेगा। भारतीय टीम को बिना किसी संशय के सेमीफाइनल में प्रवेश करने हेतु जिंबाब्वे से यह मुकाबला जीतना जरूरी है। वहीं सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी जिंबाब्वे की टीम जीत के साथ टी-20 विश्वकप-2022 का सफर खत्म करना चाहेगी। रविवार को होने वाले इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया में बदलाव के संकेत नजर आ रहे हैं।

युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने जमकर की प्रैक्टिस

भारत जिंबाब्वे मैच से पहले भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज हर्षल पटेल नेट पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी तक इस टूर्नामेंट में अंतिम एकादश से बाहर रहे इन दोनों खिलाड़ियों को हम जिंबाब्वे के खिलाफ मैच में खेलते हुए देख सकते हैं। यदि युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल अंतिम एकादश में शामिल होते हैं तो स्पिन गेंदबाज रविचंद्र अश्वनी और अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है।

बल्लेबाजी में आती है गहराई

आर अश्विन और अक्षर पटेल के होने से भारतीय टीम में बल्लेबाजी के अतिरिक्त विकल्प उपलब्ध होते हैं। बल्लेबाजी में गहराई होने से शीर्ष क्रम के बल्लेबाज खुलकर अपना स्वाभाविक खेल, खेल पाते हैं।वहीं अगर भारतीय टीम यदुवेंद्र चहल और हर्षल पटेल को अंतिम एकादश में शामिल करती है तो ऐसी स्थिति में भारत की बल्लेबाजी में गहराई थोड़ी कम हो जाती है।शायद यही कारण रहा है कि अभी तक चहल और हर्षल को मौका नहीं दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय