आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 में अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली टीम जिंबाब्वे का सफर भले ही लगभग समाप्त हो चुका है। परंतु जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को ना सिर्फ चुनौती देकर बल्कि 1 रनों से हराकर यह साबित कर दिया है, कि जिंबाब्वे का क्रिकेट में भविष्य उज्जवल है।भारत के मुकाबले से पूर्व जिंबाब्वे की टीम सुपर-12 में चार मैचों में एक जीत और दो हार के बाद 1 अंक शेयर कर 3 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है।इस लेख में हम विश्व क्रिकेट का सर्वाधिक ध्यान खींचने वाले जिंबाब्वे के क्रिकेट खिलाड़ी सिकंदर रजा की बात करेंगे।
बल्ले से मचाया धमाल!
जिंबाब्वे के हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा ने टी20 विश्व कप 2022 में गेंद और बल्ले दोनों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। सिकंदर रजा ने जिंबाब्वे की तरफ से इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के मैचों को मिलाकर सात मैच खेले हैं और वह 26.42 के औसत के साथ 185 रन बनाकर टी-20 विश्व कप के टॉप स्कोरर की लिस्ट में पांचवें स्थान पर काबिज है। इतना ही नहीं सिकंदर रजा एक पारी में 82 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोरर की लिस्ट में भी पांचवें स्थान पर काबिज हैं।टी-20 विश्व कप 2022 में अभी तक सबसे ज्यादा (11) छक्के भी सिकंदर रजा ने ही लगाए हैं। वहीं सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के लिस्ट में सिकंदर रजा 24 बाउंड्री लगाकर चौथे नंबर पर हैं।
गेंदबाजी में भी तुरुप का इक्का
गेंदबाजी की बात की जाए तो सिकंदर रजा टी-20 विश्व कप 2022 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 9 विकेट लेकर 6.57 की इकोनामी के साथ पांचवें नंबर पर हैं। वहीं इस सूची में सिकंदर रजा के हमवतन गेंदबाज बेस डी लीडे भी 11 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। ऐसे में भारतीय टीम को 6 नवंबर को जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में इन खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा। वरना भारतीय टीम एक बड़े उलटफेर का शिकार हो सकती है।