रविवार को BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, कप्तान रोहित शर्मा तथा कोच राहुल द्रविड़ समेत अन्य लोगों के बीच भारतीय टीम को लेकर संपन्न हुई समीक्षा बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। इसके अलावा सफेद बाल क्रिकेट में ट्रॉफी जीतने से बार-बार पीछे रह जाने वाली भारतीय टीम को लेकर आगे की रणनीतियों पर चर्चा की गई। इस दौरान एक बात जिस पर सबसे अधिक जोर दिया गया कि BCCI, 20 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट करेगी। जिसमें से वह आगामी वनडे और टी-20 विश्व कप के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन करोगी। BCCI ने 20 खिलाड़ियों का जिक्र जरूर किया है, परंतु उन 20 संभावित खिलाड़ियों का नाम ओपन नहीं किया है। ऐसे में लोगों के जेहन में एक सवाल है कि आखिर BCCI के पसंदीदा 20 खिलाड़ी कौन से हैं। इसका जवाब कमेंटेटर हर्षा भोगले ने देने का प्रयास किया है उन्होंने 21 संभावित खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है। उनका मानना है कि BCCI के 20 फेवरेट खिलाड़ी यही होंगे।
हर्षा भोगले के 21 संभावित खिलाड़ी
हर्षा भोगले ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए 21 नामों की घोषणा की जो निम्नलिखित हैं -रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, और शार्दूल ठाकुर।
दो और नामों को दी जगह
मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने 21 खिलाड़ियों की लिस्ट ट्वीट करते हुए 2 अतिरिक्त खिलाड़ियों का नाम भी दिया है। जिन्हें उन्होंने 22वें और 23वें नंबर पर रखा है। उनकी नजर में दो अन्य खिलाड़ी रजत पाटीदार और तेज गेंदबाज उमरान मलिक हैं। आपको बता दें हर्षा भोगले की सूची में शामिल जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और केएल राहुल जैसे नाम चोटिल होने के कारण साल 2022में भारतीय टीम के साथ लगातार उपलब्ध नहीं रहे थे।
20 खिलाड़ियों की होगी विशेष निगरानी
BCCI ने आगामी वनडे विश्वकप को लेकर 20 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया है। जिन पर BCCI की नजरें रहेंगी और इन खिलाड़ियों में से ही वनडे विश्व कप के लिए टीम का चयन किया जाएगा। आपको बता दें वनडे विश्वकप की तैयारियों को लेकर इन खिलाड़ियों को IPL के कुछ मैचों में बाहर भी बैठाया जा सकता है।BCCI का कहना है कि, “पुरुषों के FTP और ICC CWC 2023 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए, NCA IPL फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर IPLमें हिस्सा लेने वाले शार्टलिस्टेड भारतीय खिलाड़ियों की निगरानी के लिए काम करेगा।