Homeफीचर्डजानिए मुख्य चयनकर्ता बनने की क्या है योग्यता? अखिर क्यों हैं आगरकर...

संबंधित खबरें

जानिए मुख्य चयनकर्ता बनने की क्या है योग्यता? अखिर क्यों हैं आगरकर BCCI की पहली पसंद

भारतीय क्रिकेट टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए, जहां एक तरफ राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति को बर्खास्त कर नए आवेदन मांगे हैं। वहीं पिछली बार चयनकर्ता बनने की दौड़ में पीछे रह गए अजीत आगरकर को मुख्य चयनकर्ता बनाने की कवायद शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि अजीत आगरकर मुख्य चयनकर्ता के रूप में बीसीसीआई की पहली पसंद हो सकते हैं। अजीत अगरकर अभी IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच हैं। उन्हें मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच पद से त्यागपत्र देना होगा।

मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए योग्यता

बीसीसीआई ने भारतीय टीम का मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए कुछ मानको का निर्धारण किया है। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो 7 या उससे अधिक टेस्ट मैच, कम से कम 30 फर्स्ट क्लास मैच, 10 वनडे या 20 लिस्ट ए खेला हो, वह मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति कम से कम 5 साल पहले क्रिकेट से रिटायर हो चुका हो और वह बीसीसीआई कि किसी भी कमेटी का सदस्य न हो।

कैसा रहा है अजीत अगरकर का कैरियर

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अजित आगरकर ने 26 टेस्ट में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 58 विकेट हासिल किया हैं। वहीं 191 वनडे में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए वह 288 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेला है।टी-20 में भारतीय टीम के लिए उन्होंने 3 विकेट चटकाए हैं। अजीत अगरकर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी रिकॉर्ड अच्छा रहा है।110 फर्स्ट क्लास मैंचों में उन्होंने 299 विकेट चटकाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय