HomeIPL2023जानिए कब से शुरू हो रहा IPL का 16वां सीजन, BCCI ने...

संबंधित खबरें

जानिए कब से शुरू हो रहा IPL का 16वां सीजन, BCCI ने जारी की नीलामी में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची

IPL के 16 वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन आगामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है। उससे पहले BCCI ने नीलामी के लिए 405 क्रिकेटरों की सूची जारी कर दी है। प्रारंभ में नीलामी के लिए 369 खिलाड़ियों को चयनित किया गया था परंतु आईपीएल की फ्रेंचाइजियों द्वारा 36 अतिरिक्त खिलाड़ियों की मांग की गई। जिसके बाद बोर्ड ने 405 खिलाड़ियों की सूची जारी की।405 खिलाड़ियों में से 273 खिलाड़ी भारतीय हैं और 132 विदेशी हैं, जिनमें से 4 खिलाड़ी एसोसिएट नेशन से हैं।

नीलामी के लिए चयनित कुल कैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 119 हैं, अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 282 हैं और 4 एसोसिएट नेशन से हैं।इस IPL में अधिकतम 87 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। इसके लिए INR 2 करोड़ उच्चतम आरक्षित मूल्य है, जिसमें 19 विदेशी खिलाड़ियों को उच्चतम ब्रैकेट में स्लॉट किया गया है। 11 खिलाड़ी 1.5 करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी सूची में हैं। मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल INR 1 करोड़ के आधार मूल्य वाले 20 क्रिकेटरों की सूची में शामिल दो भारतीय खिलाड़ी हैं।

15 देशों से 991 खिलाड़ियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

इससे पहले एक दिसंबर को BCCI द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, IPL के 16 वें सीजन के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 714 खिलाड़ी भारत के थे जबकि 277 विदेशी खिलाड़ियों ने भी ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया था। 991 खिलाड़ियों में से 185 खिलाड़ी कैप्ड और 786 खिलाड़ी अनकैप्ड की लिस्ट में आते थे। कैप्ड खिलाड़ी उन्हें कहा जाता है जिन्होंने अपने देश के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पूर्व में खेला है।

कब से शुरू हो रहा है IPL का रोमांच

IPL के 16वें सीजन के मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू होकर मई के आखिरी सप्ताह तक संपन्न होने की उम्मीद है। इस सीजन मे कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी और उनके बीच 74 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं पिछले आईपीएल की बात करें तो वह 26 मार्च से शुरू होकर 29 मई तक खेला गया था। जिसमें कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था।IPL-2022 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही टूर्नामेंट में खिताब अपने नाम कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय