Homeफीचर्डजल्द ही दोबारा मैदान पर वापसी करेंगे KL Rahul,स्टार बल्लेबाज को लेकर...

संबंधित खबरें

जल्द ही दोबारा मैदान पर वापसी करेंगे KL Rahul,स्टार बल्लेबाज को लेकर आई बड़ी अपडेट

1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान चोटिल होकर न सिर्फ IPL 2023 के बचे हुए सत्र बल्कि इंग्लैंड के ‘द ओवल’ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 7 जून से खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से बाहर हो चुके टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। केएल राहुल ने फील्डिंग के दौरान जांघ में लगी चोट का सफलतापूर्वक सर्जरी करवा लिया है। वह इस समय रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दी है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल अब 2023 एशिया कप के लिए एक मजबूत वापसी करना चाहेंगे। जिसके मेजबानी को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

केएल राहुल का पोस्ट

केएल राहुल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘नमस्कार आप सभी को, मैंने अभी-अभी अपनी सर्जरी करवाई है। यह सफल रहा। डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को बहुत-बहुत धन्यवाद, यह सुनिश्चित करने के लिए कि मैं सहज था, और सब कुछ सुचारू रूप से चला।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मैं आधिकारिक तौर पर अब ठीक होने की राह पर हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और जल्द मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हो रहा हूं।

बताते चलें कि केएल राहुल की अनुपस्थिति में ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय स्कॉवड में शामिल हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ क्रुणाल पांड्या LSG की कप्तानी संभाल रहे हैं। लखनऊ की टीम इस समय IPL 2023 की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। उसने प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय