Homeफीचर्ड'जब कोई भारतीय बल्लेबाज अपने घर में ही रन नहीं बनाता तो…',...

संबंधित खबरें

‘जब कोई भारतीय बल्लेबाज अपने घर में ही रन नहीं बनाता तो…’, सौरव गांगुली का केएल राहुल पर बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की चार मैचों की सीरीज के दो मैच हो गए हैं और दो बचे है। भारत ने पहले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है हालांकि इसके बावजूद भारत की सबसे बड़ी समस्या है केएल राहुल का खराब फॉर्म।

केएल राहुल को दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद उप कप्तानी के पद से हटा दिया गया और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में राहुल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। राहुल की गिरती फॉर्म की बात करें तो उन्होंने पिछले 10 टेस्ट पारियों में केवल 38 रन बनाए हैं।

खराब फॉर्म के कारण राहुल की हर तरफ आलोचना हो रही है और इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान तथा पूर्व बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। गांगुली ने कहा है कि अगर कोई भारतीय बल्लेबाज अपने घर में रन नहीं बनाता है तो उसे हर तरफ से तरह-तरह की बातें सुनने को मिलती है।

पीटीआई से बात करते हुए गांगुली ने कहा,”जब आप भारत में रन नहीं बनाते हैं तो आपकी आलोचना होनी तय है। केएल राहुल ये भुगतने वाले अकेले नहीं हैं। इससे पहले भी कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा हो चुका है। केएल राहुल को भले ही उप कप्तान के पद से हटा दिया गया है लेकिन सेलेक्टर्स ने अभी भी उन्हें तीसरे और चौथे मैच की स्क्वायड में रखा है।”

गांगुली ने आगे बात करते हुए कहा,”खिलाड़ियों पर कई तरह का प्रेशर होता है और टीम मैनेजमेंट को यह लगता है कि वह टीम का एक अहम हिस्सा है लेकिन अंत में वही होता है जो कोच और कप्तान चाहते हैं। उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन जब आप टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करते हैं तो टीम को आपसे और भी उम्मीदें होती है क्योंकि इससे पहले के बल्लेबाजों ने खुद को साबित किया है। जब आप एक बार फेल होते हो तो आलोचना होती है मुझे भरोसा है कि राहुल के पास पूरी काबिलियत है कि वह जल्द से जल्द वापसी करेंगे और उन्हें आगे और भी मौके मिलेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय