Homeफीचर्डजनवरी में वैवाहिक बंधन में बंधेंगे केएल राहुल और आथिया शेट्टी, देखे...

संबंधित खबरें

जनवरी में वैवाहिक बंधन में बंधेंगे केएल राहुल और आथिया शेट्टी, देखे कहां होगा यह चर्चित विवाह

टीम इंडिया के उप कप्तान केएल राहुल जल्द ही विवाह सूत्र में बंधने जा रहे हैं‌‌। अगले साल जनवरी महीने में केएल राहुल अपनी दोस्त आथिया शेट्टी के साथ विवाह करेंगे।आथिया शेट्टी मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं। राहुल और आथिया जनवरी 2023 में खंडाला स्थित फ़ार्म हाउस में विवाह के सूत्र में बँधेंगे।

इस बीच राहुल की एक तस्वीर वायरल हुई है। जिसमें राहुल अपने कुछ परिजनों और दोस्तों के साथ कुक्के सुब्रमण्या मंदिर में पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि उस समय आथिया शेट्टी उनके साथ मौजूद नहीं थी। कहा जा रहा है कि दिसंबर महीने में होने वाले बांग्लादेश दौरे के बाद आथिया शेट्टी और केएल राहुल का विवाह संपन्न होगा‌। हालांकि केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने अपनी शादी को लेकर तैयारियाँ शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक फ़ेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के पास आथिया शेट्टी ने अपने शादी का लहंगा बनवाने का आर्डर दिया है। जबकि केएल राहुल किस डिजाइनर से अपने शादी का जोड़ा सिलवायेंगे, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में सम्पन्न हुए टी-20 विश्व कप के दौरान आथिया शेट्टी, अपना जन्मदिन मनाने केएल राहुल के पास ऑस्ट्रेलिया पहुँची थी। आथिया शेट्टी, विवाह के बाद केएल राहुल के लिए कितनी लकी साबित होंगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा। परंतु क्रिकेट के प्रशंसकों की निगाह जरूर इस चर्चित विवाह पर रहेगी। जनवरी 2023 में होने वाले इस विवाह में कई नामी-गिरामी क्रिकेट की हस्तियां शिरकत कर सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय