HomeT20 WorldCup 2024चैंपियंस बनकर घर लौटे हिटमैन के परिवार ने उनकी ही नकल से...

संबंधित खबरें

चैंपियंस बनकर घर लौटे हिटमैन के परिवार ने उनकी ही नकल से किया स्वागत, वायरल वीडियो ने बटोरी सुर्खियां

अभी हालिया समय में बारबाडोस की धरा पर संपन्न हुए T20I वर्ल्ड कप फाइनल मूकाबले के दौरान टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से भरी मात देकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की जिसके बाद टीम इंडिया का तुरंत स्वदेश लौटना संभव नहीं था क्योंकि मुकाबले के बाद अंधी तूफान के साथ वारिस होने के चलते वहां की हवाई यात्रा बाधित हो गई। जिस कारण पांच दिन के लंबे इंतजार के बाद BCCI ने सभी खिलाड़ियों को एयर इंडिया के चार्टर प्लेन से रेसक्यू कर लिया।

इन समारोह के बाद हिटमैन पहुंचे अपने घर

चैंपियंस टीम की स्वदेश वापसी पर फैन्स ने सभी खिलाड़ियों का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया और मोदी जी ने भी चैंपियंस टीम से घंटों बातचीत की। जिसके बाद सभी खिलाड़ियों ने मुंबई के मैरियन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन बस के जरिए शोभा यात्रा में हिस्सा लिया। इस दौरान लाखों की संख्या में फैंस वहां पहुंचे और सभी में एक अलग ही जोश और उत्साह देखने को मिला। जबकी यहां कई फैंस बीमार भी हो गए और कुछ लोग घायलस भी हो गए जिसके चलते उन्ह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस शोभा यात्रा के बाद वानखेड़े स्टेडियम मैं सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया इसी दौरान बीसीसीआई द्वारा सभी चैंपियंस टीम को 125 करोड़ रुपए का चेक थमाया गया। इस कार्यक्रम के बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर चले गए और सभी खिलाड़ियों के परिवार वालों ने अपने-अपने तौर तरीकों से उनका स्वागत किया। यहां हम कप्तान रोहित शर्मा के स्वागत की बात करें तो किस प्रकार हुआ? आइये जानते हैं।

कप्तान की नकल में स्वागत करते परिवार के सदस्य

दरअसल, जैसे ही हिटमैन अपने घर पहुंचे तो उनके परिवार और रिश्तेदार नातेदारों ने उनके स्वागत में पहले से ही ढेरों तैयारियां कर रखी थीं, जब कप्तान ने अपने घर में प्रवेश किया तो उनके स्वागत में खड़े परिवार के सदस्य ठीक उसी प्रकार रोहित की नकल करते हुए उनके करीब जा रहे थे जैसे कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ट्रॉफी लेने के लिए गए थे। जो कि आपने वायरल वीडियो में रोहित का वह अंदाज देखा ही होगा और अब इस वीडियो में रोहित की नकल करते हुए उनके परिवार के सदस्यों का भी अंदाज देख लीजिए।


रोहित की माँ का बयान

खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के दौरान वानखेड़े स्टेडियम पहुंची रोहित की माता ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यह दिन देखूंगी। विश्व कप में जाने से पहले, वह हमसे मिलने आए थे और कहा था कि वह इसके बाद टी20ई छोड़ना चाहते हैं। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि जीतने की कोशिश करो। मैं आज अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और आज डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट था, लेकिन मैं फिर भी आई क्योंकि मैं यह दिन देखना चाहती था।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय