Homeबड़ी खबरेंचल भाई डोसा खिलाऊं तुझे…कुछ इस अंदाज में इरफान पठान ने सुरेश...

संबंधित खबरें

चल भाई डोसा खिलाऊं तुझे…कुछ इस अंदाज में इरफान पठान ने सुरेश रैना को दी जन्मदिन की बधाई!

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना आज अपना 36 वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज ही के दिन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में सुरेश रैना का जन्म हुआ था। उनके इस जन्मदिन पर जहां क्रिकेट के ढेर सारे प्रशंसक विश कर रहे हैं। वहीं भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान ने खास अंदाज में सुरेश रैना को जन्मदिन की बधाई दी है। इरफान पठान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, कि मस्ती करने वाले मेरे प्यारे दोस्त, तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं
@ImRaina चल भाई डोसा खिलाऊं तुझे।

दरअसल इरफान पठान द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो में इरफान पठान और सुरेश रैना एक साथ डोसा बनाते दिख रहे हैं। इस वीडियो में सुरेश रैना यह यह भी कह रहे हैं कि गोल-गोल इरफान का डोसा गोल! यह तस्वीर किसी होटल की प्रतीत हो रही है जिसमें इरफान पठान और रैना एक बावर्ची के वेश में नजर आ रहे हैं।

BCCI और तेंदुलकर ने भी दी बधाई

इसके अतिरिक्त पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी सुरेश रैना को जन्मदिन की बधाई दी है। सचिन तेंदुलकर ने सुरेश रैना के साथ वाली एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि,”आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं सुरेश। आपका आने वाला साल शानदार रहे!”वहीं बीसीसीआई ने भी रैना को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया कि “322 अंतरराष्ट्रीय मैच और 7988 रन एवं 7 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने वाले 2011 विश्व कप विजेता को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।@ImRaina आपका जन्मदिन शुभ हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय