Homeफीचर्डग्रेगर बार्कले एक बार फिर ICC के चेयरमैन पद को करेंगे सुशोभित,...

संबंधित खबरें

ग्रेगर बार्कले एक बार फिर ICC के चेयरमैन पद को करेंगे सुशोभित, निर्विरोध चुने गए

टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल मैच से पूर्व एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। दरअसल ग्रेगर बार्कले एक बार फिर ICC के चेयरमैन चुन लिए गए हैं। शनिवार को सर्वसम्मति से उन्हें चुना गया।तवेंगवा मुकुहलानी के नाम वापस ले लेने के बाद बार्कले की राह आसान हो गई। वह लगातार दूसरी बार है इस पद के लिए चुन लिए गए। हालांकि इससे पूर्व कयास लगाए जा रहे थे कि बार्कले यदि अपने पद का त्याग करते हैं तो ICC को नया चेयरमैन मिलेगा। परंतु ऐसा नहीं हुआ।

ऑकलैंड के निवासी पेशे से कामर्शियल लायर बार्कले 2 साल पहले नवंबर 2020 में ICC के चेयरमैन बने थे। इससे पहले वह न्यूजीलैंड क्रिकेट के भी चेयरमैन रह चुके हैं। इसके अलावा उन्हें 2015 में खेले गए एकदिवसीय विश्वकप का डायरेक्टर से बनाया गया था।

गांगुली के नाम को लेकर हुई चर्चा, पर नामांकन नहीं भरा

ICC चेयरमैन पद के चुनाव के दौरान हाल ही में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद का परित्याग करने वाले पूर्व भारतीय धुरंधर बल्लेबाज सौरव गांगुली के नाम की भी चर्चा हुई थी।उस दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि सौरव गांगुली को आईसीसी का नया चेयरमैन बनाया जा सकता है। हालांकि सौरव गांगुली ने इस पद के लिए नामांकन नहीं भरा। जिसके परिणाम स्वरूप ग्रेगर बार्कले दोबारा चेयरमैन चुन लिए गए।

चार भारतीय बन चुके हैं ICC के चेयरमैन

भारत की तरफ से आईसीसी के चेयरमैन पद को 4 प्रशासकों ने सुशोभित किया है।सन 1997 में जगमोहन डालमिया भारत की तरफ से पहले आईसीसी के चेयरमैन चुने गए और वह सन 2000 तक इस पद पर कायम रहे। दूसरी बार सन 2010 में शरद पवार आईसीसी के चेयरमैन बने और वह 2012 तक इस पद पर बने रहे। सन 2014 में एन श्रीनिवासन को आईसीसी का चेयरमैन बनाया गया। जबकि सन 2015 में शशांक मनोहर आईसीसी के चेयरमैन बने और उन्होंने करीब 6 सालों तक इस पद पर रहते हुए काम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय