बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेले गए पहले वनडे मुक़ाबले में टॉप ऑर्डर का ख़राब फ़ॉर्म को टीम मैनेजमेंट चिंता का सबब बना हुआ है. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर जिस तरह पहले वन-डे में चरमराया था उसको देखते हुए कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन में तमाम बल्लेबाजों पर ज़्यादा ध्यान केंद्रित किया. ख़ासकर द्रविड़ ने बांए हाथ के बल्लेबाज़ शिखर धवन के साथ लंबा वक्त बिताया.
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की लगातार ख़राब फ़ॉर्म से चिंतित टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने आपना पूरा ध्यान शिखर धवन पर केंद्रित कर दिया है. मंगलवार को शेर ए बांग्ला स्टेडियम में भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान राहुल द्रविड़ शिखर धवन के साथ लंबी चर्चा करते दिखाई दिए. द्रविड़ ने धवन के ४० मिनिट से ज़्यादा का वक़्त बिताया. शिखर जब नैट्स में बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब द्रविड़ नैट्स के पीछे खड़े होकर उनके बल्लेबाज़ी ध्यान से देख रहे थे. बांग्लादेश में विकेट का मिज़ाज अन्य ग्राउंड की तुलना में थोड़ा सा अलग दिखाई दे रहा है. पहले वनडे में हमने देखा कि दोनों ही टीम न्यूनतम स्कोर बनाने तक सिमित रह गई थी.ऐसे में इस तरीक़े की कंडिशन में ओपनर को किस तरीक़े से बल्लेबाज़ी करनी चाहिए राहुल द्रविड़ ने शिखर धवन को इस बार गुरु मंत्र दिए.
शिखर धवन बांग्लादेश के गेंदबाज़ों के सामने आक्रामक रवैया अपनाए ऐसी हिदायत राहुल द्रविड़ ने बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ को दी. ठीक उसी तरह से शिखर धवन नैट्स में गेंदबाज़ों पर आक्रमक होते हुए बल्लेबाज़ी करते दिखाई दिए. राहुल द्रविड़ के बाद विराट कोहली भी लगभग 15 मिनट तक शिखर धवन के साथ शैडो प्रैक्टिस करते हुए मैदान में दिखाई दे रहे थे. रोहित शर्मा फ़िलहाल अपने करियर के काफ़ी नाज़ुक दौर से गुज़र रहे हैं. ऐसे में शिखर की आक्रामक बल्लेबाज़ी टीम इंडिया को दूसरे वनडे में काफ़ी कारगर साबित हो सकती है.
शिखर धवन के अलावा तेज गेंदबाज़ इमरान मलिक और अक्षर पटेल ने भी मंगलवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. हालाँकि हरफ़नमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के दूसरे वनडे में खेलने पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है