भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आज अपना 37वां का जन्मदिन मना रहे हैं। इस समय वह भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर हैं। रविवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में शिखर धवन ने 7 रनों की पारी खेली थी। शिखर धवन का जन्म आज यानी 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था।शिखर धवन का क्रिकेट मैच में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है उनके नाम अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है।आइए शिखर धवन के क्रिकेट करियर के बारे में हम जानने की कोशिश करते हैं।
बतौर विकेटकीपर शुरू किया था करियर
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को शायद ही हममें से किसी ने कभी विकेटकीपिंग करते हुए देखा है। लेकिन आपको बता दें गब्बर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक विकेट कीपर के रूप में किया था। धवन ने जब अपने कोच तारक सिन्हा के निरीक्षण में खेलना शुरू किया था तो उस दौरान वह विकेटकीपर बन कर क्लब में शामिल हुए थे। जिसके बाद भारतीय टीम को 12 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर देने वाले दिवंगत को कोच तारक सिन्हा ने उन्हें खेल में पारंगत किया। धवन ने दिल्ली अंडर 16 टीम के लिए विजय मर्चेंट ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने 9 पारियों में 755 रन बनाए थे। उसी के दम पर शिखर धवन का चयन दिल्ली की रणजी टीम में हो गया। जिसके बाद शिखर ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक उपलब्धियां हासिल करते गए।
शिखर धवन का क्रिकेट करियर
गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 267 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 10856 रन है। अलग-अलग प्रारूप की बात करें तो शिखर धवन ने 34 टेस्ट में 2315 रन, 165 वनडे मुकाबलों में 6782 रन और 68 टी-20 मुकाबले में 1759 रन बनाए हैं। इसके साथ ही शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अतिरिक्त शिखर धवन ने 2013 के आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।