HomeIND vs AUSक्रिकेट मैदान पर दिखेंगे पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्राध्यक्ष के साथ टेस्ट मैच...

संबंधित खबरें

क्रिकेट मैदान पर दिखेंगे पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्राध्यक्ष के साथ टेस्ट मैच का उठाएंगे लुफ्त

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ का चौथा और अंतिम मुकाबला 9 से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। जहां दोनों शुरुआती मुकाबले जीतकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद है। वहीं चौथे मुकाबले को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद स्टेडियम पहुंच सकते हैं। गुजराती जागरण के एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ स्टेडियम में उपस्थित होकर मैच का आनंद ले सकते हैं।

एक साथ उठाएंगे लुफ्त

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री 9 मार्च को सुबह 8:45 पर अहमदाबाद स्टेडियम में प्रवेश करेंगे। जिसके बाद इसकी प्रबल संभावना है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी इस मैच में शिरकत कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के शिरकत करने की वजह से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टॉस से पहले स्टेडियम में पहुंच जाएंगे और एंथनी अल्बनीज के साथ मैच का लुफ्त उठाएंगे।

अहमदाबाद में भारत का शानदार रिकॉर्ड

साल 1983 से भारतीय टीम ने अहमदाबाद में कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं।जिसमें से भारत ने छह टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। दो टेस्ट मैचों में उसे हार मिली है। जबकि 6 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। हालांकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर अभी तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला गया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अबतक 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। जहां नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट से बाजी मारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय