भारतीय क्रिकेट जगत के जाने माने चहरे व पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ का गुजरात के बड़ोदरा में आज 13 फरवरी को निधन हो गया। इन्होंने 95 साल की अवस्था में आज अंतिम सांस ली, इनके निधन पर पूर्व क्रिकेटर इरफान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से दुख व्यक्त किरते हुए इनके संसार में न रहने का संदेश भी दिया। इस दौरान पूरा क्रिकेट जगत इनकी मृत्यु के शोक में डूबा हुआ है और कई क्रिकेटर गायकवाड़ जी के निधन पर काफी दुख भी व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।
गायकवाड़ ने अपना प्रारंभिक क्रिकेट बड़ौदा में महाराजा सयाजी राव विश्वविद्यालय की तरफ से बॉम्बे विश्वविद्यालय के खिलाफ खेला था। वहीं इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला कदम साल 1952 में रखा तथा साल 1959 में इंग्लैंड की मेजबानी में हुए 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान टीम इंडिया की कमान भी संभाली थी, हालांकि इस सीरीज के पांचो मुकाबले टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
इन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 11 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें ये 18.42 की औसत से 350 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं इन्होंने साल 1947 से 1961 तक घरेलू क्रिकेट भी खेला, इस दौरान इन्होंने 3139 रने बनाए जिसमें ये 14 शतक लगाने में कामयाब रहे और इनका महाराष्ट्र के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 249 रन रहा।