Homeफीचर्डक्रिकेट जगत के महान खिलाडी गौतम गंभीर ने किया ऐलान! राजनीति छोड़,...

संबंधित खबरें

क्रिकेट जगत के महान खिलाडी गौतम गंभीर ने किया ऐलान! राजनीति छोड़, देंगे क्रिकेट को प्राथमिकता

क्रिकेट जगत से राजनीति में कदम रखने वाले गौतम गंभीर अब नेतागीरी से उबते हुए दिखाई दिए और सन्यास लेने का ऐलान कर दिया, इनके इस निर्णय ने सभी को चौंकाकर रख दिया। दरअसल, पांच सालों तक संसद की सदस्यता के बाद गंभीर का राजनीति से मोह भंग होता नजर आया और अब फिर क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरने का मन बना रहे हैं। इन्होंने आज शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट लिखकर प्रधान मंत्री और ग्रह मंत्री को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राजनीति से मुक्त होने का ऐलान कर दिया।

गौतम ने राजनीति से सन्यास लेने का किया ऐलान

गौतम ने एक्स पर संदेश लिखा, ‘मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी क्रिकेट को लेकर प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द!’

राजनीतिक में मिली शानदार सफलता

दरअसल, गौतम गंभीर ने भारतीय जनता पार्टी में 22 मार्च 2019 को केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली व रविशंकर की मौजूदगी में राजनीति में कदम रखा और पूर्वी दिल्ली की सीट से खडे होकर दो बड़े विपक्षी नेताओं को हराकर बड़ी जीत हासिल की। इस लोकसभा चुनाव के दौरान गौतम ने 696,158 वोट हासिल किए, जबकि इनके विपक्ष में खडे कांग्रेसी नेता अरविंदर सिंह लवली ने 3,04,934 वोट व आप से आतिशी को 2,19,328 वोट मिले।

गंभीर द्वारा किए गए राजनैतिक कार्य

वहीं आपको बता दें, गंभीर ने राजनीति में आकर कई बड़े कार्य किये, जिसमें इन्होंने गौतम गंभीर नामक एक NGO की स्थापना की जो गरीब और अनाथ बच्चों को आर्थिक मदद मुहैया करने का काम करता है और साथ ही इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जनरसोई नामक योजना की मदद से कई गरीब लोगों को मात्र एक रूपए में पेटभर भोजन कराने का भी कार्य किया। इस प्रकार गौतम ने कई सारे समाज सेवी कार्य किए। हालांकि अब यह राजनीति में नहीं रहना चाहते।

गौतम गंभीर का क्रिकेट करियर

गौतम गंभीर ने क्रिकेट जगत में भी काफी उपलब्धियां हासिल की हैं, क्रिकेट करियर के दौरान इन्होंने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप व 2011 में वनडे वर्ल्ड कप खेला, इन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी के साथ 97 रनों की शानदार साझेदारी की, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ये खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही। वहीं ये 58 टेस्ट मैच, 147 वनडे, 37 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं जिनमें इनका प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय