BCCI ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टूर के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। और इस घोषणा से किसी को ख़ुशी मिली है तो किसी का ग़म छलका है। कांटो की राह पर चलकर जहां कुलदीप सेन जैसे उभरते सितारे को टीम जगह मिली तो वहीं सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में अपने बल्ले से कहर बरपाने वाले पृथ्वी शॉ को नज़रअंदाज़ किया गया जिससे उनका दर्द सोशल मीडिया पर छलका और उन्होंने इस मुश्किल वक़्त में साईं बाबा को याद करते हुए कई पोस्ट किये।
पृथ्वी शॉ ने साईं बाबा की तस्वीर शेयर करते हुए हाथ जोड़कर इमोजी के साथ लिखा, ‘आशा है कि साईं बाबा आप सब कुछ देख रहे होंगे।’ अब फैंस उनकी इस पोस्ट को टीम में उनके ना चुने जाने से देख रहे हैं।
पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन, 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं। वहीं, एकमात्र टी20 मैच में वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। इसके अलावा वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने 63 IPL मैचों में 1588 रन बनाए हैं। खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था।
लेकिन अब अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में सिलेक्शन न होने पर उदास होना लाज़मी है। अब ये देखना दिलचस्प होगा की पृथ्वी शॉ कब सेलेक्टर्स की नज़रो में चढ़ते हैं और कब उन्हें टीम में जगह मिलती है।
आपको क्या लगता है क्या पृथ्वी शॉ को टीम में जगह मिलनी चाहिए थी या फिर उन्हें नज़रअंदाज़ करके सेलेक्टर्स सही किया।