भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसके बावजूद उन्हें बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट द्वारा लगातार खेलने का मौका दिया जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में पंत के समानांतर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर करने से इस समय क्रिकेट के प्रशंसक बेहद नाराज हैं। सोशल मीडिया पर क्रिकेट के प्रशंसकों के बीच पंत और संजू सैमसन को लेकर एक जंग छिड़ी हुई है। प्रशंसक इस समय बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच कन्हैया कुमावत नामक एक ट्विटर यूजर ने BCCI सचिव जय शाह और ऋषभ पंत को टैग कर चुटकी ली है। उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा कि,”ऋषभ पंत बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं उसको 4, 5वे, 6वे, 7वे नम्बर पर खिलाया ओपनिंग भी करवा कर देखी,इसलिए मेरा BCCI से अनुरोध है कि पंत को टीम से बाहर न किया जाए बल्कि उन्हें गेंदबाज के रूप में भी आजमा कर देखें क्योंकि हीरे की परख सिर्फ जौहरी को ही होती है।” जिसके बाद ऋषभ पंत जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
BCCI का दामाद!
इस समय ऋषभ पंत को लेकर ट्विटर पर एक और वक्तव्य ट्रेंड कर रहा है।खराब प्रदर्शन के बावजूद निरंतर मौका दिए जाने के कारण सोशल मीडिया पर कई यूजर ऋषभ पंत को @BCCI का दामाद! लिखकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। जितेंद्र सिंह यादव नामक एक टि्वटर यूजर ने लिखा कि “Replying to @RockstarMK11 and @IamSanjuSamson भाई @BCCIका दामाद @RishabhPant17बाहर बैठ के लोगो को पानी पिलाता अच्छा लगेगा क्या? आप बताओ इसलिए दामाद जी @RishabhPant17 ही खेलेंगे @IamSanjuSamson भाई को कोई दूसरा काम धंधा देखना चाहिए।”
इसके अतिरिक्त पंत के पुराने तीन मैचों के आंकड़े को शेयर कर अरविंद नामक एक दूसरे टि्वटर यूजर ने संजू सैमसन को टैग करते हुए लिखा की इस महान खिलाडी को बहार बैठाने में क्यों problem हो रही है?Tell us the management or the captain why RishabhPant is necessary in playing 11?
कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर एक बड़ी तादाद बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट के फैसले से नाखुश होकर ऋषभ पंत को ट्रोल रही है।
ऋषभ पंत के हाल के आंकड़े
न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी हाल ही में संपन्न हुए टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत को बतौर सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम ने आजमाया। इस दौरान ऋषभ पंत वहां भी फ्लॉप साबित हुए। कीवी टीम के खिलाफ पहले मुकाबले में ऋषभ पंत ने कुल 13 गेंदों का सामना किया इस दौरान वह महज 6 रन ही बना पाए। इसके अतिरिक्त तीसरे टी-20 मुकाबले में भी उनका फ्लॉप शो जारी रहा और वहां 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अतिरिक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में ऋषभ पंत ने 23 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली थी।
टी-20 विश्व कप में रहे थे फ्लॉप
टी-20 विश्व कप-2022 में ऋषभ पंत को दो मैचों में भारतीय टीम में जगह दी गई थी। इस दौरान जिंबाब्वे के खिलाफ सुपर-12 के मुकाबले में वह 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद से लगातार उनकी आलोचना हो रही है।
टी-20 इंटरनेशनल में भी फिसड्डी
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में अपने पदार्पण के बाद कुल 66 मैच खेल चुके हैं। जिसके 56 पारियों में उन्होंने बैटिंग करते हुए 987 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 65 रन का रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि पंत क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अभी तक सिर्फ तीन अर्धशतक लगा पाए हैं।टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट 126.54 है। जबकि औसत 22.43 का है।
वनडे और टेस्ट मैच में आंकड़े संतोषजनक
हालांकि वनडे और टेस्ट मैचों की बात की जाए तो ऋषभ पंत के आंकड़े संतोषजनक रहे हैं। उन्होंने अभी तक कुल 29 एक दिवसीय मैच खेले हैं। जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतकों के साथ 107.55 के स्ट्राइक रेट से 795 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 35.62 का और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125 रन का है। वहीं रेड बॉल क्रिकेट की बात करें तो 31 मैचों के 53 इनिंग्स में ऋषभ पंत ने 2123 रन बनाए हैं। टेस्ट में ऋषभ का औसत 43.33 का और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159 रन है।